गढ़वा, जुलाई 14 -- गढ़वा। रमकंडा थानांतर्गत कसमार गांव निवासी प्रमोद प्रसाद की पुत्री निशा कुमारी शनिवार शाम फुटबॉल खेलने के दौरान गिरकर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि बालिका उच्च विद्यालय के पास स्थित स्टेडियम में गढ़वा, लातेहार व पलामू का जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का प्रतियोगिता हो रही थी। उसी प्रतियोगिता में निशा कुमारी गढ़वा की ओर से फुटबॉल खेल रही थी। फुटबॉल खेलने के दौरान स्टेडियम में गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद साथ के लोगों ने उसे लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...