गोंडा, नवम्बर 20 -- उमरी बेगमगंज (गोंडा)।क्षेत्र के ग्राम बंगरहवा मंगुरा बाज़ार से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। अर्जुन वर्मा पुत्र स्वर्गीय बाबादीन वर्मा ने दी गई सूचना में बताया कि उनकी ढाई वर्ष की मासूम बेटी अंजली वर्मा बुधवार देर शाम लगभग 7 बजे घर के बाहर खेल रही थी।खेल-खेल में ही मासूम के कदम अचानक घर के सामने बने पानी के सोखते की ओर बढ़ गए और वह उसका गहरा गड्ढा होने के कारण उसमें गिर पड़ी। घटना की जानकारी तत्काल परिजनों को नहीं हो पाई। परिजन पड़ोस में देर रात तक ढूंढते रहे। बदहवासी के हालात में उसके माता-पिता तथा गांव वाले उसे पूरे गांव में तलाशा करते रहे। तभी किसी ने घर के सामने बने सोख्ते के अंदर देखा तो उन लोगों के होश उड़ गए और आनन फानन बाहर निकाला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो उठा। सूच...