बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता महोबा जनपद के पनवाड़ी कस्बा निवासी शन्नू पत्नी अबरेश ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह अपने मायके नगर कोतवाली के रहुनिया मोहल्ले में आई है। शनिवार को शाम उसका सात वर्षीय पुत्र नौशाद बर्फ फैक्ट्री के सामने खेल रहा था। मां उसे लिवाने गई और डांट दिया। कुछ देर बाद दोबारा गए तो बालक गायब हो गया। कहीं उसका पता नहीं चला। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...