बलिया, जनवरी 15 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित खाकी बाबा कुटी पोखरे में गुरुवार को डूब रहे तीन वर्षीय मासूम रुद्र कुमार को मौके पर मौजूद सजीवन यादव ने साहस दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मऊ के छिछोर गांव निवासी सोनू चौरसिया की पत्नी अपनी बहन के यहां आई है। उसका घर किडिहरापुर रेलवे स्टेशन के पास ही है। बताया जाता है कि गुरुवार को खेलते समय उनका तीन वर्षीय बेटा रुद्र अचानक खाकी बाबा की कुटी के पोखरे में गिर गया। बच्चे को डूबते देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद सजीवन यादव ने बिना समय गंवाए पोखरे में छलांग लगा दी और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्चे को सुरक्षित देख परिजनों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने सजीवन यादव की बहादुरी और तत्परता की सराहना की।

हिं...