बहराइच, सितम्बर 26 -- जरवलरोड, संवाददाता। तालाब के निकट खेलते समय बालिका का पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई। परिजन जब तक उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। जरवलरोड थाने के अलीनगर गांव निवासनी 3 वर्षीय परी पुत्री बबलू शुक्रवार को गांव के निकट तालाब के पास खेल रही थी। अचानक पैर फिसलने से बच्ची गहरे पानी में चली गई। बच्ची को ढूंढते हुए परिजन तालाब किनारे पहुंचे। तो बच्ची पानी में डूबी हुई मिली। बच्ची की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...