प्रयागराज, सितम्बर 1 -- सनबीम सनसिटी वाराणसी ने सीबीएसई क्लस्टर-5 फुटबाल प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-19 वर्ग का खिताब जीत लिया। अंडर-17 में खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज की टीम विजेता रही। देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल बसवार, चाका नैनी में रविवार को अंडर-14 के फाइनल में सनबीम सनसिटी वाराणसी ने गंगा इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर को 5-0 से हराया। गोल प्रांजल, आर्यन, मयंक, भास्कर और हर्ष ने किया। अंडर-17 में खेलगांव पब्लिक स्कूल ने सर्वोदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ पर टाईब्रेकर में 5-4 से विजय पाई। विजेता टीम के वैभव, अयान, आदर्श, ऋतिक एवं अथर्व और पराजित टीम के आदित्य, देव, अश्विन एवं आयुष ने गोल किया। अंडर-19 में सनबीम सनसिटी वाराणसी ने टैगोर पब्लिक स्कूल प्रयागराज को 4-0 से पराजित किया। प्रथम, नारायण मिश्र, मयंक सिंह और यूसुफ ने गोल मारा। मुख्...