गंगापार, दिसम्बर 24 -- खेलकूद के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। साथ ही एक सफल खिलाड़ी जातिगत से भावना से परे रहकर जीत हार, जय पराजय, दुख सुख को भी समभाव से देखता है। उक्त विचार लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक कॉलेज मांडा में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बुधवार को विजयी छात्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश उपाध्याय ने व्यक्त किया। वालीबॉल प्रतियोगिता में मैकेनिकल द्वितीय वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में संदीप कुमार इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष, ऊंची कूद गोविन्द कुमार सिविल तृतीय वर्ष, गोला फेंक में अनिकेत शर्मा इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष, डिस्कस थ्रो में कुणाल शर्मा इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष, शतरंज में आशुतोष मौर्या इलेक्ट्रिकल तृत...