प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक विकास होता है। खेलकूद का मंच मिलने से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है, नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। यह बातें एनबीएसपब्लिक स्कूल त्रिलोकपुर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्रबंधक शीला सिंह ने कही। खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में कक्षा दस की टीम, बॉलीवाल में दिव्यांशु की टीम विजेता रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अशिक्षा, दहेज, बाल विवाह, समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहसन प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता सुजीत कुमार सिंह, दिनेश सिंह, मो. सर्फराज, बीके सिंह, प्रतीक्षा, प्रियांशू, पीयूष सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रदीप...