शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- कांट, संवाददाता। कम्पोजिट विद्यालय मलहपुर में गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर बालिका दौड़ में दिव्या प्रथम व सुनैना द्वितीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में सरोजिनी ने प्रथम व वंदना ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर बालक दौड़ में विकास पहले व मोहित दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 200 मीटर में हर्ष ने प्रथम व चमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ में अभिनव ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा कबड्डी और अन्य खेलों में बालक-बालिकाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अध्यापक उमेश चंद्र सक्सेना, अरविंद शुक्ल, दीपक कुमार, गिरजा पाल, वंदना राव, देवराज स्वरूप, वैशाली रस्तोगी, गीता सिंह, देवेंद्र नाथ दीक्षित, कुसुम लता, यज्ञपाल सहित कई श...