शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो नंबर 04 कलान के प्रथ्वीपुर गांव में शिक्षकों ने विजेता बच्चों को मेडल दिए। कलान। विक्रमपुर गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।प्रतियोगी बच्चों ने अपना दमखद दिखा।विजेता बच्चों को शिक्षकों ने मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया।दौड़ में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय छिदकुरी के गौतम कुमार प्रथम स्थान पर,भैंसार विद्यालय के रूपेंद्र द्वितीय स्थान पर और भैंसार विद्यालय के संदीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय छिदकुरी की अंजली प्रथम और अमृता द्वितीय स्थान पर और कंपोजिट विद्यालय ग्यूड़ी नवीन की श्रीयल तृतीय स्थान पर रहीं।वहीं प्रथ्वीपुर कुबेरपुर गांव में खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अवनीश कुमार यादव, जावेद अख्तर, आलोक यादव, रोहित गुप्त...