फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 4 -- फर्रुखाबाद । राजपूताना पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह 'शक्ति 2025-26' का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यान अधिकारी राघवेन्द्र सिंह थे। उनके साथ विद्यालय के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह राठौर, मैनेजर श्री संदीप सिंह राठौर एवं विद्यालय प्रशासन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय की चारों हाउस ने अनुशासन, तालमेल और एकरूपता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी, निष्ठा और सौहार्द्र के साथ खेलों में भाग लेने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य हिरदेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत छात्राओं द्वारा तिलक लगवाकर तथा बुके भेंट करके किया। चेयरमैन वीरेंद्र सिंह राठौर ने उन्हें विद्...