फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। एक निजी स्कूल में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वंदना द्विवेदी, ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। गुब्बारा, खरगोश दौड़, कोन रेस, रिले रेस, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। क्रिस्टोफर कोलंबस हाउस को सर्वश्रेष्ठ विजेता चुना गया। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...