समस्तीपुर, मई 14 -- रोसड़ा । लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में 36 वां प्रांतीय समूह खेलकूद खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में 16 मई से लेकर 18 मई तक आयोजित होगी। मंगलवार को विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, विद्या भारती उत्तर पूर्व के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह न्यासी जयप्रकाश वर्मा, बेगूसराय विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने आयोजन की तैयारियों की संयुक्त रूप से समीक्षा की। जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि इसमें शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग के अंतर्गत विद्या भारती उत्तर बिहार के विभिन्न विद्यालयों से करीब एक हजार छात्र-छात्राएं बतौर खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें विजेता का खिताब हासिल कर...