बेगुसराय, अप्रैल 25 -- भगवानपुर। प्रखंड के प्रारंभिक व हाई स्कूलों में मशाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू हो गया। यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक जारी रहेगा। विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चेआगे की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में पांच विधाएं एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल शामिल हैं। सभी प्रतियोगिताएं दो श्रेणियों में आयोजित हो रही है। 14 वर्ष के कम बालक-बालिका तथा 16 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका के बीच प्रतियोगिता होगी। बच्चों ने पहले दिन अपने प्रतिभा का जौहर दिखलाया। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, शिक्षक सुमन कुमार मालाकार, इज़हार आलम, रिजवान, अनिल रजक सहित बच्चे व अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...