बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- तीन दिवसीय क्षेत्रीय माध्यमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।प्रतियोगिता में एलडीएवी कालेज ओवर आल चैंपियन रहा। नगर के एलडीएवी इंटर कॉलेज में क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों की चल रही त्रिदिवसीय क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य समापन में प्रतियोगिता में एलडीएवी कॉलेज ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रधानाचार्या शशि वाला पंत ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सेवक चंद गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए खेल में हार जीत नहीं वल्कि खेल भावना महत्वपूर्णहोती है। प्रो. पीके त्यागी ने कहा कि नई शिक्षा नीति से खिलाड़ी अपने जीवन के सर्वोच्च लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। सीनियर बालक वर्ग में अनिकेत बादल एलडीएवी, अंकित राजोरा तालविविय...