बिजनौर, सितम्बर 27 -- पूर्वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में आरएसएम का दबदबा रहा। विजेताओं को मेडल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। 200 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग शिवम कुमार आरएसएम इंटर कॉलेज धामपुर प्रथम, सतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय बेनीपुर कोपा द्वितीय, अयान अंसारी गांधी इंटर कॉलेज मनकुआ तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में शोभित कुमार जनता इंटर कॉलेज मुकरपुरी प्रथम, सुधांशु जोशी आरएसपी स्योहारा द्वितीय, तथा जीशान आरएसपी इंटर कॉलेज स्योहारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5000 मी. सीनियर बालिका पैदल दौड़ में कुमारी चांदनी मनकुआ प्रथम, दिशा आ एसएम इंटर कॉलेज धामपुर द्वितीय तथा पल्लवी कन्या इंटर कॉलेज धामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद बालक वर्ग में निखिल केएम इंटर कॉलेज धामपुर प्रथम, अखिल...