उरई, नवम्बर 26 -- कुठौंद। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाली 40 वी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कल 27 नवंबर से विकासखंड कुठौंद क्षेत्र की ग्राम पंचायत हदरूख में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला व्यायाम शिक्षक अभिनव दीक्षित ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। अभिनव दीक्षित ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के विभिन्न बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और उन्हें अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...