महोबा, नवम्बर 5 -- महोबा, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के द्वारा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के निखारने के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से छाप छोड़ी। मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत जिला विकास अधिकारी पंकज कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराई गई। विधान सभा महोबा के सब जूनियर और जूनियर स्तर की बालक बालिकाओं की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग की विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता कबरई के नाम रही पुलिस लाइन की टीम उपविजेता रही। सब जूनियर बालिका वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता में पसवारा की टीम विजेता रही। बीजानगर की टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता कबरई के नाम रही।...