पिथौरागढ़, अगस्त 30 -- डीडीहाट। आईटीबीपी 7वीं बटालियन ने खेल दिवस के अवसर पर मिर्थी में खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन,प्राणायाम व ध्यान की तकनीकें सिखाईं। योगा सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। बाद में वॉलीबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत में विजेता टीम को सम्मानित किया गया। कमांडेंट प्रशांत यादव ने हिमवीरों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस केवल खेलों तक सीमित नहीं है,बल्कि यह हमें अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का महत्व भी सिखाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...