घाटशिला, अक्टूबर 13 -- मुसाबनी। प्रखंड के आसेका फुटबॉल मैदान टेटाबादिया में मेरा युवा भारत जमशेदपुर की ओर से प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फुटबॉल, 400 मीटर दौड़, लम्बी कूद और बालिका वर्ग में कबड्डी, 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद का आयोजन किया गया। बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीटीएमसी बलियागोड़ा व एजेसी जामशोल के बीच हुआ। इसमें फाइनल में बीटीएमसी बलियागोड़ा ने जीत दर्ज की। 400 मीटर दौड़ में सागुन सोरेन प्रथम, आकाश टुडू द्वितीय व विशाल मुर्मू तृतीय रहे। लंबी कूद में कालीचरण सोरेन प्रथम, बुद्धेश्वर मुर्मू द्वितीय व आकाश टुडू तृतीय, बालिका वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में बीटीएमसी बलियागोड़ा प्रथम, 200 मीटर दौड़ में प्रियंका टुडू प्रथम, सुभद्रा महाली द्वितीय व साधना ग्वाला तृतीय...