गंगापार, नवम्बर 14 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के आईजीयूएम एकेडमी अकोढ़ा और इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज अकोढ़ा में बाल दिवस पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। शिक्षकों ने बच्चों को चाचा नेहरू के आदर्शों तथा बाल प्रेम से परिचित कराया। विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की मुस्कान, रंगीन पोशाकों और उत्साह से भरा रहा। विद्यालयों में 100 मीटर दौड़, रस्साकशी, नींबू-चम्मच दौड़ और म्यूजिकल चेयर जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद आयोजित बाल मेले ने कार्यक्रम की रौनक और बढ़ा दी। छात्रों द्वारा लगाए गए खाद्य पदार...