लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, संवाददाता। सुमित और कामरान के धमाकेदार खेल की बदौलत इंटीग्रल क्लब ने लखनऊ यंग ब्लड को 2-0 से हराते हुए मंगलवाल से शुरू हुई फुटबॉल लीग में जीत से आगाज किया और पूरे अंक हासिल किए। लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला की स्मृति में मंगलवार से लीग दिलकुशा मैदान में शुरू हुई। जीत के लिए दोनों टीमों में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपना लिया, लेकिन पहला हाफ गोल विहीन ही खत्म हो गया। दूसरे हाफ में इंटीग्रल क्लब ने रणनीति बदली और ताबड़तोड हमले किये। इसका फायदा टीम को 27वें मिनट में मिला। कामरान ने साथी खिलाड़ी के पास पर गोल करते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। एक गोल से पिछड़ने के बाद यंग ब्लड ने मुकाबले में वापसी के लिए कई मूव बनाए, लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके। अग्रिम ...