लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ब्ल्यू और सीएएल ग्रीन ने शनिवार से शुरू हुए नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पार्षद शिव पाल सांवरियां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। योगानंद मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में सीएएल ब्ल्यू ने अदित कपूर की बदौलत सीएएल आरेंज को दो विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज ने 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 95 रन बनाये। रेयांश कात्याल ने 22 रन बनाये। ब्ल्यू की ओर से तरुण एम शाही ने दो, हर्षित, राघव और अंशुमान तोमर को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएएल ब्ल्यू ने 24.1 ओवर में आठ विकेट खोकर 96 रन बना कर जीत दर्ज की। सलामी जोड़ी नमन और राघव शुक्ला बिना खाता खोले ही पवेलियन पहुंच गये। अदिति कपूर ने नाबाद ...