लखनऊ, अप्रैल 29 -- प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल वीमेन हॉकी टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ हॉस्टल और एसएसबी ने प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में जीत से अभियान शुरू किया। केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसाइटी की देखरेख में टूर्नामेंट मंगलवार से चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर शुरू हुआ। पहले मुकाबले में लखनऊ हॉस्टल ने केडी सिंह बाबू अंडर-14 को 4-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में एसएसबी ने नेशनल कॉलेज एकादश को 7-0 से शिकस्त दी। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ अनिमेष सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर साई की पूर्व कार्यकारी निदेशक रचना गोविल , पूर्व ओलंपियन सुजीत कुमार और मुकुल लाल शाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। लखनऊ हॉस्टल और केडी सिंह बाबू अंडर-14 के बीच मुकाबला एकतरफा रहा। लखनऊ हॉस्टल क...