लखनऊ, अप्रैल 25 -- महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी के प्रांगण में बने शहीद भगत सिंह तरणताल में आयोजित की जा रही 25वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन तैराकी क्रासकंट्री प्रतियोगिता में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीते। अनिल सिंह ने आज धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 4 गुणे 200 मीटर और 4 गुणे 200 मीटर सहित अन्य मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए अनिल सिंह ने चार स्वर्ण पदक जीते। 35वीं वाहिनी पीएसजी लखनऊ के अशोक सिंह ने एक मीटर और तीन मीटर डाइविंग बोर्ड में अशोक सिंह दोहरी स्वर्णिम सफलता दर्ज की। आज के मुकाबलों के परिणाम एक मीटर स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग स्वर्ण- अशोक सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ), रजत-अरविंद सिंह (32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), कांस्य- अमित सोलंकी (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर) तीन मीटर स्प्रिंग बोर्ड डाइव...