लखनऊ, सितम्बर 2 -- शहर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ की लड़कियों ने जूनियर और मिनी वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। जूनियर वर्ग में लड़कों का खिताब आगरा व मिनी का जीबी नगर ने जीता। मुख्य अतिथि उत्तर रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार त्यागी और विशिष्ट अतिथि अनुराग मिश्रा 'अन्नू', वरिष्ठ प्रचारक कृपा शंकर ने विजेताओं को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए। रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष मनोज वर्मा के अनुसार स्टेट रोलबाल प्रतियोगिता में लखनऊ की अंडर-17 में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लखनऊ की लड़कियों ने फाइनल में आगरा को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराया। लखनऊ की ओर से काव्या ने तीन और आराध्या ने दो गोल किये। गोल कीपर परनिका वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर- 11 मिनी वर्ग ग...