लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ में आयोजित 16वीं मिनी व 18वी जूनियर उत्तर प्रदेश स्टेट रोलबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन लखनऊ बालिका टीम ने अपने सभी मैच जीतकर शानदार शुरुआत की। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ के रोलबॉल खिलाड़ियों के नियमति अभ्यास के लिए जल्द ही शहर में एक अच्छे मैदान की व्यवस्था की जाएगी। लखनऊ रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि दो सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता चौक स्टेडियम के इंडोर हॉल में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में 35 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में मिनी वर्ग में लखनऊ की लड़कियों ने जीबी नगर को 5-0 से हराया। जूनियर वर्ग में लखनऊ ने जीबी नगर को 7-1 से परास्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...