लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। राज यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय एमएल मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में स्टैंडर्ड क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हराकर पूरे अंक बटोरे। लाडर्स बालाजी स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टैंडर्ड टीम 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी। भाष्कर ने आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 36 गेंदों में 46 रन बनाये। यूनिटी क्रिकेट अकादमी की ओर राज यादव ने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जवाब में यूनिटी अकादमी की टीम ने 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए और जीत दर्ज की। प्रणव त्रिपाठी ने 52, हादी इमरान ने 30 और राज यादव ने 40 रन बनाये। अन्य मुकाबलों में जयपुरिया क्रिकेट अकादमी ने द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को पांच विकेट, स्पोर्ट्स क्ल...