लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। आलोक कुमार की सटीक गेंदबाजी की बदौलत सीएएल यलो ने नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सीएएल रस्ट को दस विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सार ग्रुप मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएएल रस्ट ने 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाये। चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही लौट गये। गौरव चौधरी ने सबसे अधिक 25 रन बनाये। सीएएल यलो की ओर से आलोक कुमार ने तीन और अथर्व राय ने दो विकेट चटकाये। जवाब में सीएएल यलो ने 18.1 ओवर में 87 रन बनाये और जीत दर्ज की। सीएएल यलो की ओर से फरहान अली ने 39 और शौर्य यादव ने 26 रन बनाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...