लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। हैदराबाद में तीन से सात नवंबर तक सब जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप आयोजित की जायेगी। इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली यूपी जूडो टीम के गठन को चयन ट्रायल 12 अक्तूबर को हजरतगंज में हलवासिया कोर्ट स्थित इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में आयोजित किये जायेंगे। यूपी जूडो एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित होने वाले ट्रायल में 12 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। यूपी जूडो एसोसिएशन के सचिव मुनव्वर अंजार के अनुसार इच्छुक रजिस्टर्ड खिलाड़ी सुषमा अवस्थी से सम्पर्क कर सकते हैं। खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा। बालक और बालिका वर्ग में नौ-नौ भार वर्ग के लिए चयन ट्रायल आयोजित किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...