लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ संवाददाता। सब जूनियर और जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी के खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किए। देहरादून में खेली जा रही प्रतियोगिता के बारे में यूपी कराटे एसोसिएशन के सचिव जसपाल सिंह ने बताया कि पहला पदक टीम काता में आया, जिसमें यूपी के विवान, वेदांत और यश ने रजत पदक जीता। मनीषा सागर ने 12 वर्ष और 45 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। इसके अलावा यथार्त श्रीवास्तव ने अंडर-15 आयुवर्ग में रजत पदक हासिल किया। 10 वर्ष और 30 किग्रा भारवर्ग में हनिका रुहैला ने रजत पदक जीता। शनिवार का आखिरी पदक अनन्या श्रीवास्तव ने 12 वर्ष और 55 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक के रूप में जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...