लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। शहंशाह फैयाज के आतिशी शतक की बदौलत यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने एलसीए ट्रॉफी अंडर-16 के लिए खेले जा रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। यूनिटी ने एलसीए अकादमी को 67 रनों के अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिटी अकादमी ने सभी विकेट खोकर 236 रन बनाये। शहंशाह फैयाज ने 69 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के की सहायता से 106 रन बनाये। जवाब में एलसीए की टीम 169 रन बनाकर सिमट गई। रजनीश यादव ने सबसे अधिक 55 रन बनाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...