लखनऊ, जुलाई 19 -- यश और अभिषेक के धमाकेदार खेल की बदौलत ममता क्लब ने जिला फुटबॉल लीग के मुकाबले में राइजिंग स्टार को 5-3 से हरा दिया और विजयी अंक हासिल किये। लीग के एक अन्य मुकाबले में एलडीए (बी) क्लब ने गोमती नगर को 3-0 से हराकर विजयी अंक बटोरा। चौक स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में ममता क्लब और राइजिंग स्टार क्लब के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमों ने शुरुआत से एक-दूसरे पर आक्रमण बोल दिया। पहली सफलता ममता क्लब को तरुन ने 14वें मिनट में दिलाई। उन्होंने राइजिंग की रक्षा पंक्ति को भेद कर पहला गोल दागा और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। सात मिनट बाद ममता के जनविजेय ने बेहतरीन स्किल का प्रदर्शन करते हुए गोल किया और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद ममता की जीत के हीरो यश ने 26वें और 28वें मिनट में दो गोल किये। इस बीच राइजिंग की ओर स...