लखनऊ, जुलाई 13 -- कैंट के दिलकुशा मैदान में रविवार को सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग के तहत रेड स्टार फुटबॉल क्लब और ऑरेंज एंड ब्लैक जर्सी में काटे की भिड़ंत हुई। लीग मुकाबले में दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों टीमों में धुरंधरों की भरमार दिखी। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की रक्षा पंक्ति को चकमा देने में कामयाबी हासिल की, लेकिन किसी को गोल में नहीं बदल सके। कारण दोनों टीमों के गोलकीपर गोलपोस्ट के सामने दीवार बन कर खड़े हो जाते। इनसे पार पार खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं था। मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे पर कोई गोल नहीं दाग सकी और मुकाबला बराबरी पर छूटा। इस लीग मैच में दोनों टीमों को बराबर अंक बांटने पड़े। सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने नीलमथा फुटबॉल क्लब की चुनौती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...