लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। आगरा में 21 से 28 सितंबर तक प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस प्रतियेगिता में प्रतिभाग करने वाली लखनऊ टीम के गठन को चयन ट्रायल चौक स्टेडियम पर आयोजित किये जायेंगे। 15 सितंबर को जिला और 16 सितंबर को मंडलीय स्तर के ट्रायल आयोजित किये जायेंगे। लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जिनका जन्म एक जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2011 के बीच हुआ हो। साथ ही जन्म तिथि प्रमाण पत्र एक वर्ष के अंदर जारी हुआ हो। प्रत्येक खिलाड़ी को सीआरएस नंबर लाना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी राहुल कुमार और पान सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...