लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, संवाददाता। जिला फुटबॉल लीग में चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबलों में बिग ब्ल्यू और एलडीए क्लब (ए) ने एकतरफा जीत हासिल कर विजयी अंक हासिल किए। पवन और आलोक के गोल से बिग ब्ल्यू ने अलीगंज स्पोर्टिंग को 3-0 और प्रियांशु की हैट्रिक की बदौलत एलडीए क्लब (ए) ने लखनऊ फुटबॉल क्लब को 4-1 से हरा दिया। लीग में पहला मुकाबला बिग ब्ल्यू और अलीगंज स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की। पहली सफलता बिग ब्ल्यू को पहले हाफ में पांचवें मिनट में मिली जब पवन ने गोल करके 1-0 की टीम को बढ़त दिलाई। इस गोल के बाद मैच में वापसी के लिए अलीगंज ने हमलों की रफ्तार बढ़ाई और कई शानदार मूव भी बनाये, लेकिन गोल दागने में सफल नहीं हो सके। वहीं 20वें मिनट में पवन हवा की रफ्तार से बाते करते हुए एक बार फिर अलीगंज के गोल पोस्ट के पास प...