लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ। 25वीं सिल्वर जुबली सफीपुर राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को एलसीए ग्राउंड बंधा रोड चौक पर खेले गए मैच में पीए क्रिकेट अकादमी, इलाहाबाद ने नार्दन रेलवे क्रिकेट अकादमी को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद ने 182 रन बनाए। अर्पित राय ने 52 और दिव्यांश ने 41 रन बनाए। जवाब में नार्दन की टीम 84 रन बनाकर आउट हो गई। विजेताओं को मुख्य अतिथित डॉ. अभिषेक बंसल ने सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच विजयी टीम के नादिर रहे। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...