लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, संवाददाता। दिल्ली के खिलाड़ियों ने प्रथम नॉर्थ जोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पकड़ मजबूत बना ली। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) की देखरेख में फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित टूर्नामेंट में मंगलवार को पहले राउंड के मुकाबले जारी रहे। आज दिल्ली के सुनील कुमार शर्मा ने सटीक खेल का परिचय देते हुए कुल 2222 पिनफॉल के साथ दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दूसरे राउंड में जगह बनाई। दिल्ली के ही कपिल सिंघल ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 2200 पिनफॉल हासिल किए लेकिन सुनील से केवल 22 पिन से पिछड़ने के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए दूसरे राउंड में जगह बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...