लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। आईटीएफ जे 30 टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय तनुष घिल्डियाल और सत्यते वराडकर ने अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस एरिना में खेली जा रही प्रतियोगिता में तनुष ने श्रीकर धोनी का 7-6(4), 6-1 और सत्यते ने अक्षिता अंतिल को 6-1, 6-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त एंजल पटेल को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इहा जोशी ने कड़े मुकाबले में 5-7, 6-1, 7-5 से पराजित किया। बालक एकल वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त ओम पटेल ने आराध्या को 6-3, 6-2, छठी वरीयता प्राप्त व्योम शाह ने अद्वित तिवारी को 6-3, 4-6, 6-4, अथर्व ने दिगंत एम को 3-6, 6-0, 6-2, वीर मदाम ने हर्ष मलिक को 6-1, 6-2, प्रनीत रेड्डी ने शिवतेज को 7-6(4), 3-6, 6-3 से हराते हुए क्वार्ट...