लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। महानगर स्थित 35वीं बटालियन पीएसी स्थित सिंथेटिक ट्रैक पर शुक्रवार को एथराइज एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में सीनियर के साथ ही नन्हें खिलाड़ियों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों में दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न आयु वर्गों के लिए स्प्रिंट दौड़, रिले, मध्यम दूरी की दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक और कई अन्य फील्ड की स्पर्धाएं हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सिंचाई विभाग के सचिव जीएस नवीन कुमार मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं, और अनुशासन ही बेहतर नागरिक तथा बेहतर समाज निर्माण का आधार है। प्रतियोगिता में 650 पदक विजेताओं को वितरित किये गये। आयोजन सदस्य निखिल ने बताया कि खेलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और बच्चों में खेल ...