लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ सहित मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर सहित अन्य शहरों में एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल आगामी 16 जुलाई को आयोजित किये जायेंगे। लीग कमिश्नर प्रवीण कुमार के अनुसार इस लीग से सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही नहीं, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के खिलाड़ियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। ट्रायल्स में 14 से 39 वर्ष तक के पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस लीग के लिए लखनऊ में ट्रायल 16 जुलाई को होंगे। इससे उन खिलाड़ियों को प्रमोशन मिलेगा जिन्हें अभी तक बड़े टूर्नामेंट नहीं मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...