लखनऊ, मार्च 2 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ के कौस्तुभ सिंह का चयन भारतीय अंडर-14 टेनिस में हुआ है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की ओर से दिल्ली के डीएलटीए स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में कौस्तुभ ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय टीम का टिकट मिला। कौस्तुभ के अलावा विराज चौधरी और परजय सिवाच का चयन भी भारतीय टीम में किया गया। चयनित टीम नौ से 14 अप्रैल तक मलयेशिया में होने वाले वर्ल्ड जूनियर टेनिस कंपटीशन खेलने जाएगी। यूपी टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने कौस्तुभ और उनके कोच और प्ले एंड फिट अकादमी के संस्थापक मो. उबैद को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...