लखनऊ, जुलाई 13 -- सीआईएससीई जोनल फुटबॉल लीग लखनऊ, संवाददाता। लामार्टीनियर कॉलेज के पोलो मैदान पर रविवार से शुरू हुई सीआईएससीई जोनल फुटबॉल लीग मैच में कायम अब्बास, अरहम और गोलकीपर अबू सुफियान की तिकड़ी के दमदार खेल की बदौलत यूनिटी कालेज ने सेंट फ्रांसिस कालेज को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की। पहले हाफ के 28वें मिनट यूनिटी कालेज की ओर से कायम अब्बास ने गोल दागकर टीम 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में 65वें मिनट में यूनिटी कालेज की ओर से अरहम ने मैदानी गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 पहुंचा दी। इसके बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर कई हमले किए लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। अंत में यूनिटी कॉलेज ने 2-0 से जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...