लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, संवाददाता। एमराल्ड और सीएएल रस्ट ने बुधवार को अपने मुकाबले जीत कर नीरू कपूर मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे अंक प्राप्त किये। पहले मुकाबले में सीएएल रस्ट ने सीएएल बेज को 102 रनों की करारी शिकस्त दी। रस्ट के 164 रन के जवाब में बेज की टीम 11.1 ओवर में 62 रन पर सिमट गई। विजयी टीम से माधव मिश्रा ने 48 और वी राजपूत ने 28 रन बनाए। जयप्रताप ने चार और गौरव चौधरी ने दो विकेट लिये। दूसरे मुकाबले में सीएएल एमराल्ड ने सीएएल क्रीम पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। क्रीम के 75 रन के लक्ष्य को एमराल्ड ने 24.5 ओवर में एक विकेट के शेष रहते हासिल किया। विजेता टीम से हामिद ने 22 और ध्रुव ने 15 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...