लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। सभी वरीय खिलाड़ियों ने मंगलवार को आईटीएफ जे 30 टेनिस चैंपियनशिप में अपने मुकाबले जीत कर अगले दौर में जगह बना ली है। विजयंत खंड स्थित टेनिस एरीना में खेली जा रही प्रतियोगिता में ऋषि और मिराया की हार के साथ यूपी की चुनौती खत्म हो गई। प्रतियोगिता के बालक एकल में शीर्ष वरीय तानुष ने ओम वर्मा को 6-4, 7-5 और दूसरी वरीयता प्राप्त ओम पटेल ने देव को कड़े मुकाबले में 4-6, 6-1, 7-5 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में शिखर धोनी ने यूपी के ऋषि यादव को 6-1, 6-4, दिगंत एम ने अयान शेट्टी को 6-4, 6-2 और आराध्य ने तेजस रवि को 6-0, 7-5 से पराजित किया। बालिका वर्ग में शीर्ष वरीय सय्यते वराडकर ने धात्री दवे को 6-4, 6-4 और तीसरी वरीयता प्राप्त एंजल पटेल ने क्वालिफायर और यूपी मिराया अग्रवाल को 6-3, 6-3 से ...