लखनऊ, अप्रैल 6 -- लखनऊ, संवाददाता। शावी मिश्रा और प्रतिमा मिश्रा की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय महिला बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता में कर्नाटक को 57 रनों के अंतर से हरा दिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 137 रन बनाए। शावी ने 57 और प्रतिमा मने 34 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक की टीम निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी। राइमा ने 23 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से दीप्ति ने दो ओर प्रिया ने एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच शावी मिश्रा को घोषित किया गया। बधिर महिला कल्याण फाउंडेशन की देखरेख में आयोजित किए जाने टूर्नामेंट के अन्य लीग मुकाबलों में आज आंध्र प्रदेश ने मध्य प्रदेश को नौ विकेट, चंडीगढ़ ने तेलंगाना को 10 विकेट, केरल ने पंजाब को सात विकेट और महाराष्ट्र ने आंध्र ...