लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद शहर के इकाना स्टेडियम में एक बार फिर लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के सितारे दिखाई दिए। 19 मई को होने वाले मुकाबले के लिए मेजबान एलएसजी ने अपने घरेलू मैदान में तैयारियां शुरू की। खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए मैदान में पहुंचने पर एलएसजी के साथ ही इकाना प्रबंधन भी उत्साहित दिखा। आज अभ्यास सत्र के दौरान सभी की निगाहें टीम के धमाकेदार बल्लेबाज आयुष बडोनी और अब्दुल समद पर टिकी रही। नेट्स पर इनके अभ्यास के दौरान सभी उन्हें प्रोत्साहित करते नजर आए। दोनों खिलाड़ियों ने नेट्स पर देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया और लंबे छक्के भी लगाए। आईपीएल के सभी मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों ने मध्य क्रम पर बल्लेबाजी की और शानदार प्रदर्शन किया। तीन घंटे तक चले अभ्यास सत्र के अनुसार टीम मेंटर जहीर खान और ची...