लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच अभिषेक सोनी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत संदीप किकेट अकादमी ने डॉ. अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में ब्लेज विलो क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हरा कर पूरे अंक हासिल किये। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लेज विलो ने नौ विकेट खोकर 78 रन बनाये। तुषार कनौजिया (39) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। जवाब में संदीप अकादमी ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और जीत दर्ज की। सौरभ ने सबसे अधिक 29 रन बनाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...