लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की देखरेख में शनिवार से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आईएससीएल-2025) की शुरुआत होगी। रंगारंग उद्घाटन समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के बाद फ्लड लाइट में खेले जाने वाले दिन-रात्रि के मुकाबले में मेजबान सीएमएस स्टालियन एवं ओवरबर्ग इगल्स (दक्षिण अफ्रीका) की टीमें आमने-सामने होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...