लखनऊ, जून 11 -- पीएसी फुटबॉल लखनऊ, संवाददाता। 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन फुटबाल प्रतियोगिता में लखनऊ ने एकतरफा जीत हासिल की। बुधवार को 35वीं वाहिनी लखनऊ ने 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर 3-0 से रौंदा। इससे पहले महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी के फुटबाल ग्राउंड में पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग किरीट राठोड ने 27वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में आठ टीमों से 137 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर और 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के बीच हुए मैच को पीएसी बाराबंकी की टीम ने 4-0 से जीता। इसमें विजेता टीम के शमशेर खान ने पहले हाफ के तीसरे मिनट में एक गोल, विशाल चौहान ने सातवें मिनट में एक गोल व दूसरे हाफ के सातवें मिनट में एक गोल किया। सर्वेश यादव ने पहले हॉफ के 12वें मि...